Site icon Live Bharat

भा0ज0पा0 के पक्ष में मतदान का दबाव बनाने के विरूद्ध शिकायत करते हुए तत्काल प्रभाव से उन्हें जनपद से स्थानान्तरित करने की मांग की है।

दिनांकः24.01.2022
मुख्य चुनाव आयुक्त भारत निर्वाचन आयोग, निर्वाचन सदन नई दिल्ली को पत्र लिखकर समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री नरेश उत्तम पटेल ने जनपद सीतापुर के पुलिस अधीक्षक व कोतवाली प्रभारी देहात द्वारा सत्तारूढ़ दल भा0ज0पा0 के पक्ष में मतदान का दबाव बनाने के विरूद्ध शिकायत करते हुए तत्काल प्रभाव से उन्हें जनपद से स्थानान्तरित करने की मांग की है।
श्री पटेल के अनुसार उत्तर प्रदेश विधान सभा सामान्य निर्वाचन 2022 में जनपद सीतापुर के पुलिस अधीक्षक श्री आर0पी0 सिंह तथा कोतवाली प्रभारी देहात श्री ओ0पी0 तिवारी द्वारा ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्यों व कोटेदारों पर सत्तारूढ़ दल भा0ज0पा0 के पक्ष में मतदान करने का दबाव बनाया जा रहा है जिससे प्रधान, पंचायत सदस्य व नागरिकों में भय व्याप्त हो गया है तथा चुनाव प्रभावित हो रहा है।
श्री पटेल ने कहा है कि समाजवादी पार्टी की मांग है कि जनपद सीतापुर के पुलिस अधीक्षक व कोतवाली प्रभारी देहात को तत्काल प्रभाव से जनपद सीतापुर से स्थानान्तरित कराया जाय और आदर्श आचार संहिता का सख्ती के साथ पालन कराना सुनिश्चित किया जाय, जिससे कि स्वतंत्र, निष्पक्ष, निर्भीक चुनाव सम्पन्न हो सके।
(राजेन्द्र चौधरी)
मुख्य प्रवक्ता

Exit mobile version