बार बार आफिसरों को बदलकर नागरिकों को नुकसान पहुंचा रही है सरकार (लक्ष्मीकांता चावला)

0
27

पंजाब सरकार अधिकारियों को बार बार बदल कर हमारे पंजाब के शहरों और नागरिकों को ही हानि नहीं पहुंचा रही, बल्कि सरकार की साख पर भी इसका बहुत बुरा असर पड़ रहा है। सारे पंजाब की बात तो एक तरफ क्या अमृतसर को पंजाब सरकार ने एक प्रयोगशाला बनाया है कि बार बार आफिसर बदलना और नए आफिसर बदलना और यह देखना कि ये अमृतसर का भला कर सकते हैं या नहीं। इससे पंजाब व अमृतसर की हालत बुरी हो गई है। जितने पुलिस कमिश्नर बदल दिए, डीसी बदल दिए और नगर निगम कमिश्नर बदलने में तो कोई कसर ही नहीं छोड़ी। इसके साथ्ज्ञ ही अमृतसर की जितनी बुरी हालत हो गई वह देखने वाला कोई नहीं। जो पहले लोकल सेल्फ मंत्री बनाए थे बलकार सिंह वो तो कभी दिखाई ही नहीं दिए थ्ज्ञे, लेकिन अब जो नए मंत्री ब नाए हैं उन्होंने यह कहा है कि हम जनता तक स्कीमों का लाभ पहुंचाएंगे। मेरा यह निवेदन है कि स्कीमों का लाभ बाद में आता रहेगा पहले ये मंत्री जनता तक पहुंच करें। अपनी आंखों से देखें हमारी क्या हालत हो गई है। शहरों की क्या हालत हो गई है। सरकार के प्रति लोगोंके प्रति कितना गुस्सा और नाराजगी है।