फैक्ट चैक: झूठी है ‘नहीं दिया वोट तो बैंक अकाउँट से कटेगें 350 रुपए: आयोग’ वाली ख़बर

0
143
चंडीगढ़, 3 दिसंबर
सोशल मीडिया पर बड़े स्तर पर वाइरल किसी बेनामी हिंदी अखबार की कटिंग जिस अनुसार ‘नहीं दिया वोट तो बैंक अकाउँट से कटेगें 350 रुपए: आयोग ’ सम्बन्धी ख़बर पूरी तरह झूठी है।
इस सम्बन्धी जानकारी देते कार्यालय मुख्य निर्वाचन अधिकारी के एक प्रवक्ता ने बताया कि बीते कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर ‘नहीं दिया वोट तो बैंक अकाउँट से कटेगें 350 रुपए: आयोग’ वाली ख़बर बड़े स्तर पर वाइरल हो रही है जिस सम्बन्धी कार्यालय मुख्य निर्वाचन अधिकारी की तरफ से जांच की गई और पाया गया कि यह ख़बर मनघड़त और कोरा झूठ है।Indian rupee emerges worst-performing Asian currency in 2020 | Deccan Heraldप्रवक्ता ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग की तरफ से इस तरह की कोई भी हिदायत अभी तक नहीं दी गई है। उन्होंने साथ ही राज्य के लोगों को यह भी अपील की कि यदि कोई इस तरह का भ्रम डालने वाला सोशल मीडिया पर मैसज वाइरल होता है, तो उस संबंधी भारत निर्वाचन आयोग और कार्यालय मुख्य निर्वाचन अधिकारी, पंजाब को सूचित किया जाये। इससे मतदान सम्बन्धी नये आदेशों के बारे सटीक जानकारी  ceopunjab.gov.in  वैबसाईट से हासिल की जा सकती है।
—–