Site icon Live Bharat

नेशनल फाउंडेशन दिव्यांग के द्वारा दिया गया धरना

आज अंग हीन दिवस के मौके पर पंजाब के मुख्यमंत्री के निवास स्थान के बाहर नेशनल फाउंडेशन विकलांग के द्वारा पेंशन . कम दिए जाने और नौकरी की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के निवास के बाहर दिया गया धरन और एक ही स्कूल है लुधियाना में उसमें भी स्टाफ की कमी है और ट्रांसपोर्ट और 2004 की पेंशन स्कीम लागू की जाए इन मांगों को लेकर आज हम मुख्यमंत्री के निवास स्थान के बाहर आए हैं पिछले साल भी आज ही के दिन अंग हीन दिवस के मौके पर साथ बातचीत हुई थी और आज भी उसी बात पर हम खड़े हैं लेकिन हमारी ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा सरकार ने बड़े-बड़े दावे करती है लेकिन आज मजबूर हैं अंग हीन दिवस के मौके पर हम यहां रोज जाहिर करने आए हैं

वहीं मुख्यमंत्री के निवास स्थान के बाहर बैठे अंग हीन प्रदर्शनकारियों ने कहा कि आज अंग हीन दिवस है और हम अपनी मांगों को लेकर पिछले साल भी मुख्यमंत्री के साथ बातचीत कर चुके हैं लेकिन हमें अनदेखा किया जा रहा है हमारी जो मांगे हैं 2004 की पुरानी पेंशन स्कीम लागू की जाए और पेंशन जो साडे ₹700 है उसे बढ़ाया जाए और हमारी जो नौकरी की मांग है वह मांग भी पूरी की जाए लुधियाना में हमारा एक स्कूल है उसमें भी स्टाफ की बहुत कमी है इन बातों को लेकर पहले भी बातचीत हो चुकी है लेकिन सरकार द्वारा दिला से दिए जाते हैं जो कि हम इस बार हरगिज़ नहीं लेंगे और अपनी मांगे मनवाने ही मुख्यमंत्री के निवास स्थान से जाएंगे नहीं तो हम यही धरने पर डटे रहेंगे

Exit mobile version