नगर कौंसिल चुनावों को लेकर अकाली दल और कांग्रेस में जमकर हुआ हंगामा

0
239

शिरोमणि अकाली दल के सीनियर नेता जनमेजा सिंह सेखों और कांग्रेसी नेता हरजिंदर बिटू सांघा के बीच हुई तीखी बहस

जनमेजा सिंह सेखों कुर्सी लगाकर और उनके वर्कर नीचे बैठकर कांग्रेस सरकार के मुर्दाबाद के नारे लगाए गए वहीं कांग्रेसी वर्करों ने मौके पर ही अकाली दल मुर्दाबाद के नारे लगाए

शिरोमणि अकाली दल के सीनियर नेता जन्मेजा सिंह सेखों ने कहा कि कल 10:00 बजे सुखबीर सिंह बादल के साथ आकर नामजदगी पत्र दाखिल करवाए जाएंगे कांग्रस गुंडागर्दी कर रही है

वही कांग्रेस के नेता हरजिंदर सिंह बिट्टू सांगा ने कहा कि जनमेजा सिंह सेखों गुडगर्दी करवा रहे है शांति से लोग लाइनों में खड़े थे माहौल को खराब किया है

एंकर फिरोजपुर में आज नगर कौंसिल चुनावों को लेकर नाम नामजदगी पत्र भरने का दूसरा दिन था जिसमें शिरोमणि अकाली दल के सीनियर नेता जन्मेजा सिंह सेखों अकाली दल के उम्मीदवारों के नामजदगी पत्र भरने आए थे जिससे शिरोमणि अकाली दल के सीनियर नेता जनमेजा सिंह सेखों और कांग्रेसी नेता हरजिंदर बिटू सांघा के बीच तीखी बहस हो गई जिससे पूरा माहौल गर्मा गया पुलिस ने मौके को संभाला

वीओ वही शिरोमणि अकाली दल के सीनियर नेता जन्मेजा सिंह सेखों ने कहा कि कल 10:00 बजे सुखबीर सिंह बादल के साथ आकर नामजदगी पत्र दाखिल करवाए जाएंगे कांग्रस गुंडागर्दी कर रही है
बाईट : शिरोमणि अकाली दल के सीनियर नेता जन्मेजा सिंह सेखों

वीओ वही कांग्रेस के नेता हरजिंदर सिंह बिट्टू सांगा ने कहा कि जनमेजा सिंह सेखों गुडगर्दी करवा रहे है शांति से लोग लाइनों में खड़े थे माहौल को खराब किया है और आज भी अकाली दल और भाजपा इकठे दिखाई दिए
बाईट हरजिंदर सिंह बिट्टू सांगा ( कांग्रेसी नेता )

वीओ वही भाजपा के उम्मीदवार इंदु मेहता ने भी कांग्रेश पर फाइलें छीनने के आरोप लगाए
बाईट इंदू मेहता ( भाजपा उम्मीदवार )

वीओ वही एसडीएम अमित गुप्ता ने कहा कि नामजद की पत्र भरे जा रहे हैं
बाईट एसडीएम अमित गुप्ता