Site icon Live Bharat

तेल और डीजल के दामों को बढा कर किसानो की तोड़ दी कमर इन सबका जबाब दे नवजोत सिंह सिधू:- सुनील जाखड़

पंजाब में हर रोज बढ़ रहे पेट्रोल और डीजल के दामों को लेकर पुरे पंजाब में कांग्रेस पार्टी द्वारा केंद्र सरकार खिलाफ प्रदर्शन कीया गया। इसी तहत जिला नवांशहर में पंजाब कांग्रेस पार्टी के पंजाब प्रधान सुनील जाखड़ ने पहुंच कर मोदी सरकार खिलाफ रोष प्रदर्शन किया। जिसमें पार्टी के वर्करों ने एक ट्रैक्टर को रस्से के साथ खींच कर अपना रोष प्रगट किया। उसके बाद जाखड़ साहिब हलका नवांशहर के विधायक अंगद सैनी, बलाचौर के विधायक दर्शन लाल मंगूपुर और पार्टी वर्करों के साथ नवांशहर की डिप्टी कमिशनर को एक मांग पत्र भी दिया

इस रोष प्रदर्शन दौरान कोरोना वायरस के चलते पंजाब सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों की पुरी तरह से धज्जियां उडाई गई।
-प्रैस वार्ता दौरान जाखड़ साहिब ने कहा कि केंद्र सरकार ने तेल और डीजल के दामों को बढा कर किसानो की कमर तोड़ दी है। नवजोत सिंह सिधू पर बोलते जाखड़ साहिब ने कहा कि इन सबका जबाब नवजोत सिंह सिधू ही दे सकते हैं।

Exit mobile version