मोगा के गाँधी रोड पर मोगा के मशहुर विवसाई एजी एल्क्ट्रोनिक कम्पनी के मालिक आशीष अग्रवाल की पत्नी गरीमा अग्रवाल की ट्रक के नीचे आने से मोत होने का समाचार मिला है जिसको लेकर पूरा मोगा में शोक की लहर दोड गई वही इस हादसे में उनके साथ एक्टिवा पर बेठी बेटी को भी घम्भीर चोटे लगी है जिसको मोगा के सरकारी हस्पताल में भर्ती करवा दिया है वही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सरकारी हस्पताल भेज दिया है वही परिवार वाले इस हालत में नही थे की वेह कुछ जानकारी दे पाते
मोके पर पहुंचे जांच अधिकारी साहिब सिंह ने बतया की आशीष अग्रवाल की पत्नी गरीमा अग्रवाल अपनी बेटी के साथ एक्टिवा पर घर से बाजार जा रही थी गाँधी रोड पर एक ट्रक जो की आज स्पेशल ट्रेन लगी होने कारन अपने ट्रक पर लोड लेकर आ रहा था और महला की एक्टिवा ट्रक के नीचे आ गई और महला के उपर ट्रक के टायर चड गये जिससे उसकी मोके पर ही मोत हो गई और उसके साथ बेठी उसकी बेटी को घम्भीर चोटे लगी है वही जाँच अधिकारी ने बतया की ट्रक और ट्रक के ड्राईवर को हिरासत में लिया है और अगली करवाई शुरू कर दी हैवही ट्रक के ड्राईवर ने बतया की में धर्मकोट से आ रहा था और फाटक बंद होने लगे तो थोडा तेजी से निकलने की कोशिश कर रहे थे और यह हादसा हो गया और मुझे पीछे कुछ दिखाई नहीं दिया