टैगोर एवेन्यू निवासी राजेश की आग लगाने वाली घटना पर पुलिस ने खुलासा करते हुए कहा कि राजेश ने घर के क्लेश के कारण देर रात अपने आप को आग लगा ली थी।इस घटना पर पुलिस ने 3 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।थाना पांच के एएसआई सुदेश कुमार ने बताया मृतक राजेश की माता के बयान पर उसके भाई केदारनाथ सुनील कुमार और उसकी भाभी संध्या के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। उन्होंने बताया घर में किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था जिस पर राजेश ने खुद को आग लगा ली थी। राजेश की निजी अस्पताल में आज सुबह मृत्यु हो गई थी।