Site icon Live Bharat

जालंधर की थाना आठ पुलिस ने हथियारों का जखीरा लेकर घूम रहे एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया

डिवीजन नंबर आठ गोलियों से भरे हुए इस टेबल को देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे ओर साथ में रखे हथियारों को देखकर आपके भी होश पास्ता रह जाएंगे।काले कपड़े से चेहरे को बांधे हुए इस नौजवान ने ऐसा कार्य किया है कारनामा किया है जिसे सुनकर आप भी हैरान रह जाएंगे।इस नौजवान ने अपने साथी के संग मिलकर एक एनआरआई की कोठी में चोरी की जिसमें एनआरआई की कोठी में पड़े हथियार और गोलियां चुरा कर इन्हें बेचने की फिराक में जालंधर आ पहुंचा। लेकिन पुलिस को इस चोरी की वारदात की गुप्त सूचना मिल गई जिस पर थाना आठ की पुलिस ने आरोपी को हथियारों के सात गिरफ्तार कर लिया,एक आरोपी पुलिस पुलिस की गिरफ्त में आने से पहले ही फरार हो गया।

थाना आठ के सचिव कमलजीत ने बताया कि दविंदर सिंह और उसके साथी सुखजिंदर सिंह सोढ़ी ने रावलपिंडी में पढ़ते इलाका जगपाल पुरा में एक एन आर आई के घर हथियारों की चोरी की वारदात को अंजाम देकर इसे बेचने जालंधर पहुंचे। मुखबिर खास कि गुप्त सूचना मिलते ही उन्होंने दविंदर सिंह को हथियारों सहित गिरफ्तार कर लिया पर दूसरा आरोपी पुलिस की गिरफ्त में आने से पहले फरार हो गया। आरोपी के पास से डबल बैरल की गन साथ में 17 गोलियां,पॉइंट 32 पिस्टल 258 गोलियां बरामद की गई है। उन्होंने बताया सुखजिंदर सिंह सोढ़ी के घर में पुलिस द्वारा छापेमारी की गई लेकिन वहां से भी फरार हो गया दविंदर सिंह पर पहले कोई मुकदमा दर्ज नहीं है पर सुखजिंदर सिंह सोढ़ी के खिलाफ रावलपिंडी सहित और कई थानों में मामले दर्ज हैं। आरोपी दविंदर सिंह के खिलाफ पुलिस ने 457 380 411 धारा सहित 23/27/25 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

Exit mobile version