आज अमृतसर , बाजार श्रद्धानन्द में आर्य समाज मंदिर में प्रधान शशि कोमल की अध्यक्षता में लेह लदाख के गलबन घाटी चाइना द्वारा 20 भारतीय जवानों को शहीद किए जाने पर उनकी आत्मा की शांति के लिए हवन का आयोजन किया गया
इस मौके पर प्रधान शशि कोमल ने शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि भेट करते हुए कहा कि चाइना कभी भी अपनी नीच हरकरतो से बाज नहीं आ सकता आज हम लोगों को प्रण करना है कि हम सभी चीन द्वारा बनाई गई चीजों सभी वस्तुओं का बहिष्कार करेंगे इस मौके पर महामंत्री पुरुषोत्तम चंद शर्मा, बलराज जूली, विद्यासागर आचार्य पवन शर्मा बबलु महाजन पंडित निरंजन देव नारायण सिकंदर व प्रिंसिपल मनमीन कोर प्रिंसिपल नविता भाटिया सोनिया सुखजीत कौर चांदनी व स्कूल स्टाफ के अन्य सदस्य इस मौके पर उपस्थित थे