गैस सिलेंडर फटने से एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत

0
366

बिहार के पूर्णिया जिले में एक बड़ा हादसा हो गया है। यहां गैस सिलेंडर फटने की वजह से एक परिवार के सात लोग बुरी तरह से झुलस गए, जिसमें से पांच लोगों की मौत हो गई है, जबकि दो लोगों को घटना के बाद आस पड़ोस के लोग उनको सदर अस्पताल पहुँचाया । जहां उनका इलाज चल रहा है। घटना पूर्णिया जिले के बायसी थाना के खपड़ा पंचायत के ग्वालगांव में सोमवार देर शाम घटी है। पुलिस पूछताछ में परिजनों ने बताया कि सोमवार की शाम वीरेंद्र यादव के घर में  खाना बनाने की तैयारी चल रही थी। घर का घरेलू गैस सिलेंडर पहले से लिक कर रहा था। इसी दौरान घर की महिला ने चूल्हा जलाने के लिए जैसे ही लाइटर जलाया कि सिलेंडर ब्लास्ट कर गया।

सिलेंडर ब्लास्ट करने के कारण जोर का धमाका भी हुआ। आग लगने की  खबर सुनकर आसपास के लोग दौड़कर आए और आग बुझाया। इसके बाद सभी को इलाज के लिए पूर्णिया सदर अस्पताल ले जाया गया।
घायलों में से पांच ने मंगलवार की सुबह इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। मृतकों में पांच बच्चे शामिल हैं। हादसे का शिकार हुए सभी लोग एक ही परिवार के सदस्य हैं।