बीते दिन पंजाब पुलिस के एक ए.एस.आई कि तरफ से कतल कर दिए गए अंतररास्ट्री कबड्डी खिलाडी अरविंदरजीत सिंह पंडा को इंसाफ दिलवाने के लिए गावं के लोगों ने कैंडल मार्च निकल कर इंसाफ की गुहार लगाई. इस दौरान बुलारिया ने कहा की आखरी सांस तक इंसाफ की लड़ाई लड़ेंगे बता दें कि अरविंदरजीत पहलवान को उसी के गांव के ए.एस.आई ने गोली मारकर हतया कर दी थी जब कि उसके साथी प्रदीप को नहीं गोली लगी थी पुलिस ने मामला तो दर्ज कर लिया लेकिन गंभीरता से नही ले रही इस मामले ने विधायक सुखपाल सिंह खेहरा और नार्थ इंडिया कबड्डी फेडरशिन के प्रधान सुरजन सिंह चट्ठा भी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर चुके है आज सुखपाल सिंह खेहरा कि तरफ से कैंडल मारच निकला जायेगा