अमृतसर 14 सितंबर। खालसा कॉलेज पब्लिक स्कूल के विद्यार्थी ने पंजाब स्टेट योगा स्पोर्ट्स चैंपियनशिप 2021-22 मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करते हुए सोने का तमगा हासिल किया है। इस अवसर पर प्रिंसिपल अमरजीत सिंह गिल ने इस उपलब्धि पर बधाई देते हुए कहा कि स्कूल के विद्यार्थी युवराज में योगा में अपना शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने कहा कि बाद में ऑनलाइन नेशनल योगा स्पोर्ट्स चैंपियनशिप 2021-22 में टीम चैंपियनशिप में उक्त विद्यार्थी ने गोल्ड हासिल किया।उन्होंने कहा कि इस विद्यार्थी ने नरपिंदर सिंह अंतरराष्ट्रीय कोच से ट्रेनिंग हासिल की है, जिस पर प्रिंसिपल गिल ने उनको बधाई दी। इस अवसर पर फिजिकल अध्यापक गीतू ने भी खिलाड़ी को जीत की बधाई दी तथा कहा कि खिलाड़ी ने स्कूल का मान बढ़ाया है।