Site icon Live Bharat

खालसा कालेज वेटरनरी ने किसानों के लिए डेयरी ट्रेनिंग कोर्स आयोजित किया

अमृतसर 3 सितंबर

खालसा कालेज आफ वेटरनरी व एनिमल साइंसिज ने सेंटर आफ एक्सीलेंस फार डेयरी स्किल्स इन इंडिया सीईडीएसआई गुड़गांव से संगठित किसानों के लिए डेयरी ट्रेनिंग कोर्स कालेज के कैंपस में आयोजित किया। कालेज प्रिंसिपल डा. हरीश कुमार वर्मा की अगुआई में लगाए गए इस ट्रेनिंग कोर्स में पशु पालन के साथ संबंधित अलग अलग विषयों पर माहिर डाक्टरों की ओर से किसानों को जानकारी दी।

इस अवसर पर डा. वर्मा ने जानकारी देते हुए कहा कि कोर्स के दौरान पशुओं का रखरखाव, संतुलित पशु आहार, पशुओं की गर्भ की समस्याओंव अन्य बीमारियों, मनसुई गर्भदान व जीव सुरक्षा संबंधी किसानों को जागरूक किया गया। उन्होंने कहा कि इस अवसर पर किसानों के सवाल व शक को दूर करने के लिए सवाल जवाब व खुली चर्चा की गई।

इस ट्रेनिंग के अलावा किसानों को कालेज के डेयरी फार्म पर ले जाकर अमली तौर पर पशुओं की संभाल के साथ साथ बढ़िया दूध की पैदावार के लिए  भी जागरूक किया गया। इसके अ लावा किसानों को दुधारू पशुओं की नस्ल की जानकारी व बुनियादी शरीर के पेरा मीटर जैसे बुखार, नब्ज आदि देखने का भी प्रशिक्षण दिया गया ताकि जो बीमारी से पहले के लक्षण ढूंढ कर किसान अपने पशुओं को गंभीर बीमारियों से बचाव कर सके।

इस अवसर पर डा. वर्मा ने कहा कि कालेज का ऐसी हुनर संबंधित प्रशिक्षण देने का सीईडीएसआई से समझौता पत्र हुआ है। उन्होंने कहा कि यह पहली ट्रेनिंग थी। जो इस समझौते पत्र के तहत करवाई गई जिसमें ऊना, हिमाचल प्रदेश से बीस किसान जिनमें छह महिलाएं व 14 पुरुष शामिल थे ने 2 दिवसीय ट्रेनिंग मुकम्मल की। इस अवसर पर दिलचस्प बात यह है कि किसानों को पशुओं में लंपी चमड़ी रोग के प्रबंधन व देखभाल के कदम उठाने के लिए सम्मानित किया गया। इस अव सर पर सीईडीएसआई ने आखिर में आन लाइन परीक्षा करके किसानों के प्रशिक्षण के हुनर को परखा तथा हुनर प्रमाण पत्र से सम्मानित किया।

Exit mobile version