खालसा कालेज लॉ के विद्यार्थियों ने यूनिवर्सिटी नतीजों में उपलब्धियां अर्जित की

0
146

अमृतसर 6 दिसंबर

खालसा कालेज आफ लॉ के विद्यार्थियों ने गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी की ओर से ली गई बीकॉम एलएलबी पांच वर्षीय कोर्स सेमेस्टर आठवां की परीक्षा के घोषित किए गए नतीजों में छात्रा रुपिंदर कौर ने 430 अंक प्राप्त करके यूनिवर्सिटी में पहला स्थान हासिल किया। जबकि इसके अलावा अनमोलदीप सिंह सूर्या ने 421 अंक हासिल करके दूसरा, ईशा हांडा ने 408 अंक हासिल करके चौथा स्थान हासिल किया है।

 

खालसा कालेज आफ लॉ के डायरेक्टर कम प्रिंसिपल प्रो. डा. जसपाल सिंह विद्यार्थियों का मुंह मीठा करवाते हुए।

इस दौरान खालसा कालेज गवर्निंग कौंसिल के आनरेरी सचिव राजिंदर मोहन सिंह छीना ने विद्यार्थियों को बधाई व शुभकामना दी। इस अवसर पर कालेज के डायरेक्टर कम प्रिंसिपल प्रो. डा. जसपाल सिंह ने कहा कि विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य के लिए संस्था हमेशा प्रयासरत है। ताकि हर विद्यार्थी वर्तमान समाज की चुनौतियां का सामना बढ़िया ढंग  से करते हुए अपना मुकाम हासिल कर सके व समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभा सके। उन्होंने कहा कि उक्त के अलावा अन्य विद्यार्थियों में प्रवीण कौर ने 407 अंक हासिल करके पांचवां व युवराज सिंह ने 405 अंक हासिल करके यूनिवर्सिटी में छठा स्थान हासिल किया है।

उन्होंने कहा कि कालेज का बढ़िया नतीजा विद्यार्थियों व अध्यापकों की सख्त मेहनत,  लगन व मैनेजमेंट की आेर से शिक्षा का बढ़िया वातावरण प्रदान करने के कारण ही संभव हो पाया है। उन्होंने विद्यार्थियों को और भी मेहनत करके अपना व अपने कालेज का नाम रोशन करने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर प्रो. डा. जसपाल सिंह ने अपना कार्यालय में विद्यार्थियों का मुंह मीठा भी करवाया।