खालसा इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल के 10वीं व 12वीं के विद्यार्थियों ने परीक्षाओं में उपलब्धि अर्जित की

0
166

अमृतसर 23 जुलाई

खालसा कालेज गवर्निंग कौंसिल के अंतर्गत सफलता के कदम उठा रहे खालसा कालेज इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल रंजीत एवेन्यू का 10वीं व 12वीं का नतीजा शत प्रतिशत रहा है। स्कूल स्तर पर हिम्मत सिंह ने 94 प्रतिशत अंक, मेहरबीर सिंह ने 92.4 प्रतिशत अंक व लविश शर्मा ने 90.4 प्रतिशत अंक हासिल करके क्रमश पहला, दूसरा व तीसरा स्थान हासिल किया है।

इस अवसर पर स्कूल प्रिंसिपल निर्मलजीत कौर गिल ने जानकारी देते हुए कहा कि स्कूल के 36 विद्यार्थियों ने दसवीं कक्षा की परीक्षा दी थी। उन्होंने कहा कि चार विद्यार्थी 90 प्रतिशत से अधिक, दो विद्यार्थी 80 प्रतिशत से अधिक, पांच विद्यार्थी 70 प्रतिशत से अधिक अंक लेकर पास हुए है। उन्होंने बधाई देते हुए कहा कि अध्यापकों व विद्यार्थियों की कड़ी मेहनत के फलस्वरूप ही संस्था का मान बढ़ा है।

गिल ने कहा कि स्कूल का 12वीं का नतीजा शत प्रतिशत रहा है। उन्होंने कहा कि स्कूल के पचास विद्यार्थियों ने 12वीं कक्षा की परीक्षा दी थी व कामर्स की छात्रा प्रभलीन मदान ने 95 प्रतिशत अंक लेकर पहला, नान मेडिकल के विद्यार्थी जुगराज सिंह ने 92.4 प्रतिशत के साथ दूसरा व कामर्स के विद्यार्थी सुमितपाल सिंह ने 91.2  प्रतिशत व विद्यार्थी सुखदीप कौर ने 90.2 प्रतिशत अं क लेकर तीसरा स्थान प्राप्त करके सकूल का नाम रोशन किया है। इसके अ लावा अन्य में चार विद्यार्थी 90 प्रतिशत से अधिक, 11 विद्यार्थी 80 प्रतिशत से अधिक, 16 विद्यार्थी 70 प्रतिशत से अधिक अंक लेकर पास हुए है।

उन्होंने कौंसिल के आनरेरी सचिव राजिंदर मोहन सिंह छीना का धन्यवाद करते हुए कहा कि उनकी ओर से दिए सहयोग के फलस्वरूप ही स्कूल में आधुनिक उपकरण से लैस लैब व लेबोरेटरी मौजूद है। जिनका योग्य प्रयोग करके विद्यार्थी अलग अलग विषयों में महारत हासिल करते है। उन्होंने कहा कि स्कूल का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को नैतिक मूल्य आधारित शिक्षा प्रदान करना व समय के समान बनाता है। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी ही हमारे स्वस्थ समाज का भविष्य है। इस अवसर पर उन्होंने परीक्षाएं पास करने वाले विद्यार्थी को अपने उज्जवल भविष्य की तरफ कदम उठाने व स्कूल का नाम रोशन करने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर समूह स्टाफ व विद्यार्थी मौजूद थे।

कैपशन

खालसा कालेज इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल रंजीत एवेन्यू के परीक्षा पास करने वाले विद्यार्थियों के साथ प्रिंसिपल निर्मलजीत कौर गिल व स्टाफ व विद्यार्थी