कोविड में बन्द पड़े स्कूलों में एक बार फिर लौटी रौनक

0
225

कोरोना वायरस के चलते बन्द पड़े स्कूलों को पंजाब सरकार ने एक आदेश जारी कर खुलने के निर्देश जारी किए है जिसके बाद आज अमृतसर के ज्यादातर स्कूलों में बच्चे पहुंचे जहां स्कूलों दुवारा पुख्ता इंतजाम किए गए थे

लागभग 9 महीने बाद पंजाब के स्कूलों को खुलने का निर्देश पंजाब सरकार दुवारा दिया गया है जिसके बाद स्कूलों में रौनक एक बार फिर लौट आयी है आज बच्चे स्कूल पहुजचना शुरू हुए जहां स्कूल प्रशशन दुवारा बच्चो का टेम्परेचर चेक किया जा रहा था और शोशल डिस्टनसिंग की पालना की जा रही थी बच्चो के चेहरे स्कूल खुलने के बाद खिले नजर आए इस मौके बच्चो का कहना है कि ऑनलाइन क्लास भी उनकी चल रही थी लेकिन स्कूल आकर पढ़ने में काफी फर्क है यहां पर वह प्रॉपर तरीके से समझ सकते है और अगर उन्हें कुछ समझ नही आता तो वह टीचर को पूछ सकते है लेकिन ऑनलाइन क्लास में कभी कभी नेट की दिकत आती थी स्कूल के प्रिंसिपल का कहना है कि आज बच्चो के चेहरे पर खुशी साफ तौर पर देखी जा सकती है स्कूल की तरफ से कोरोना के चलते पुख्ता प्रबंध किए गए है शोशल डिस्टनसिंग की पालना की जा रही है जो भी सरकार की गाईड लाइन है उसका पालन किया जायेगा