Site icon Live Bharat

किसान दिवस पर किसानों का औजारबद्ध आंदोलन, खेती कानून और मोदी के खिलाफ की नारे बाजी ।

90 दिनों से बैठे किसानों की तरफ से अमृतसर के जंडियाला स्टेशन पार्क में केंद्र सरकार के खिलाफ लगातार दिन-रात धरना जारी है। पर सरकार की तरफ से किसी भी तरह का फैसला नहीं लिया जा रहा है । जिसके चलते हर साल किसानों की तरफ से किसान दिवस अपने खेतों में मनाया जाता था, लेकिन आज किसानों की तरफ से खेतों में काम करने वाले हथियारों को लेकर एक अलग ही तरीके का केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया गया। पत्रकारों से बातचीत करते हुए किसानों का कहना है कि वह पहले किसान दिवस खुशी खुशी मनाते थे, लेकिन इस बार उनकी तरफ से अपने हथियारों को लेकर प्रदर्शन किया जा रहा है। इस बीच उनका कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जो भी मन की बात करेंगे वह उनकी तरफ से नहीं सुनी जाएगी, प्रधानमंत्री किसानों की आवाज सुने
व् तीन खेती कानून वापिस लें।

Exit mobile version