कांग्रेस के सीनियर नेता पर महिला महंत ने लगाए गंभीर आरोप

0
375

हिंदू धर्म में अचल साहब के नाम से मशहूर भगवान शिव के पुत्र कार्तिकेय से संबंधित बटाला के पास पड़ते अचलेश्वर मंदिर के ट्रस्टी और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पर मंदिर की ही एक महिला महंत और उसके परिवार ने परेशान करने के आरोप लगाए हैं। महिला महंत के अनुसार वह और उसका परिवार इस मंदिर में पीढ़ी दर पीढ़ी सेवा निभा रहे हैं मंदिर के प्रधान द्वारा मंदिर में हमारा जो चढ़ावा बनता था वह भी बंद कर दिया और हमें तनख्वाह के लिए बोला गया था लेकिन वह भी नहीं दी गई और हमने इन चीजों की मांग की तो मंदिर के प्रधान ने हमें जलील करना शुरू कर दिया और तरह-तरह के मेरे पर आरोप लगाने शुरू कर दिए और साथ में हमें मंदिर से निकलने के लिए भी कहना शुरू कर दिया हम इतनी देर से जहां रह रहे हैं और मैं अपना बीमार बेटा अब कहां लेकर जाऊंगी |