कंप्यूटर शिक्षक जॉनी सिंगला के आमरण अनशन का 5th DAY

0
9
कंप्यूटर शिक्षक जॉनी सिंगला के आमरण अनशन का 5th DAY
विधायक भारज के आवास के सामने कंप्यूटर शिक्षकों का ‘शक्ति प्रदर्शन’, सरकार की उदासीनता और वादा खिलाफी के खिलाफ जमकर हुई नारेबाजी
संगरूर – पंजाब सरकार के खिलाफ राज्य भर के कंप्यूटर शिक्षकों द्वारा किए जा रहे तीव्र संघर्ष के तहत कंप्यूटर शिक्षक भूख हड़ताल कमेटी द्वारा पिछले 119 दिनों से संगरूर के डीसी कार्यालय के समक्ष लगातार भूख हड़ताल जारी है। इसी के साथ संगरूर में कम्प्यूटर अध्यापक जॉनी सिंगला का शुरू किया गया आमरण अनशन आज चौथे दिन में प्रवेश कर गया। वहीं पंजाब भर से कंप्यूटर शिक्षक आमरण अनशन स्थल पर पहुंच रहे हैं। आज सैकड़ों कंप्यूटर अध्यापक और अन्य संगठनों के नेता एक विशाल मार्च के रूप में शहर के विभिन्न विचार बाजारों में मेन बाजार, सदर बाजार, पटियाला गेट से होते हुए और विधायक संगरूर नरिंदर कौर भारज के निवास के समक्ष विरोध प्रदर्शन किया इस मौके पर जुझारू नेता एवं पूर्व शिक्षक दविंदर सिंह पूनिया इस संघर्ष में विशेष रूप से शामिल हुए।
इस अवसर पर कंप्यूटर अध्यापक जॉनी सिंगला सहित भूख हड़ताल कमेटी के प्रमुख नेता परमवीर सिंह पम्मी, प्रदीप कुमार मलूका, राजवंत कौर, रणजीत सिंह, लखविंदर सिंह, गुरबख्श लाल, जसपाल, उधम सिंह डोगरा, बवलीन बेदी, सुमित गोयल, रजनी, धरमिंदर सिंह, नरिंदर कुमार, राकेश सैनी, सुशील अंगुराल, प्रियंका बिष्ट, मनजीत कौर, करमजीत पुरी, गगनदीप सिंह, जसविंदर सिंह (लुधियाना), नरदीप शर्मा (संगरूर), नायब सिंह बुक्कनवाल ने कहा कि एक तरफ मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान मरन व्रत पर बैठे किसान नेता डल्लेवाल के लिए केंद्र सरकार को कोस रहे हैं, लेकिन उनके शहर में चल रहा कंप्यूटर अध्यापकों का मरण आमरण अनशन आम आदमी पार्टी के किसी भी नेता को नहीं दिख रहा।
उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार संगरूर से चलती है लेकिन ये एक ही त्रासदी है कि आज उनकी भूख हड़ताल के 119 दिन बाद भी आम आदमी पार्टी के किसी भी नेता ने उनके पक्ष में आवाज़ नहीं उठाई। इसके जवाब में कंप्यूटर शिक्षकों ने अपनी मांगें पूरी होने तक आमरण अनशन का ऐलान किया है, जो आज पांचवें दिन में प्रवेश कर गया है। कंप्यूटर शिक्षकों ने अपनी मांगों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि उनकी कोई नई मांग नहीं है, उनकी मांग है कि कंप्यूटर अध्यापकों के रेगुलर ऑर्डर्स में दर्ज सभी लाब सहित छठे वेतन आयोग का लाभ देते हुए उन्हें शिक्षा विभाग में बिना किसी शर्त और बिना देरी मर्ज किया जाए, जिन कंप्यूटर शिक्षकों की किसी भी कारण के चलते मृत्यु हो गई है उनके परिवारों को उचित आर्थिक सहायता देते हुए सरकारी नौकरी दी जाए। इस मौके पर कंप्यूटर शिक्षकों ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर समय रहते उनकी सभी मांगें पूरी नहीं की गईं तो वे पूरे पंजाब में सरकार के खिलाफ जन आंदोलन चलाएंगे, जिसकी जिम्मेदारी पंजाब सरकार की होगी।
उधर, सिविल अस्पताल की मेडिकल टीम ने आज आमरण अनशन पर बैठे कंप्यूटर शिक्षक नेता जॉनी सिंगला की भी जांच की।