एसटीएफ के डीएसपी से छीनी हुई गाड़ी पुलिस ने की बरामद

0
195

एसटीएफ के डीएसपी से छीनी हुई गाड़ी पुलिस ने की बरामद आरोपियों के तलाश में छापेमारी की जा रही पुलिस के आला अदिकरियो के मुताबिक आरोपी जल्द पुलिस की पकड़ में होंगे कल एसटीएफ के डीएसपी से पिस्तौल की।नोक पर गाड़ी छीन कर हुए थे तीन युवक फरार सीसीटीवी की मदद से गाड़ी तक पहुंची पुलिस गाड़ी छिनने का।मकसद अभी तक साफ नही हो पाया

अमृतस्सर में।कल एसटीएफ के डीएसपी से लूट की वारदात को 24 घंटे में आधा ही पुलिस सुलझा पाई है आरोपियों तक पुलिस नही पहुंच पाई लकिन गाड़ी तक पुलिस जरूर पहुंच पाई कल सुबह एसटीएफ के डीएसपी से तीन अज्ञात युवक पिस्तौल की नोक पर गाड़ी छीन कर फरार हो गए थे और आज पुलिस गाड़ी तक तो पहुंच गई और दावा कर रही है कि जल्द आरोपियों तक भी पहुजच जाएगी