एथलेटिक्स के राष्ट्रीय खिलाड़ी मुकेश अंबानी को लौटाएंगे अपने तीन सोने के व एक सिल्वर पदक कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों को समर्थन देते हुए जहां विभिन्न वर्गों के अनेक लोगों द्वारा अपने पदक लौटाए जा रहे हैं, वही इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए जिला मोगा के गांव रायूके के राष्ट्रीय स्तरीय एथलीट मनदीप सिंह पनेसर ने भी बुधवार को मोगा में एक पत्रकार वार्ता कर रिलायंस फाऊंडेशन यूथ स्पोर्ट्स की ओर से करवाए गए मुकाबलों में जीते गए अपने तीन सोने के व एक सिल्वर पदक वापस लौटाने का ऐलान किया है।
मीडिया के रूबरू राष्ट्रीय स्तरीय खिलाड़ी मनदीप सिंह पनेसर ने बताया कि वह 100 व 200 मीटर ट्रैक रनर है व उन्होंने 2018 – 19 में रिलायंस फाऊंडेशन यूथ स्पोर्ट्स की ओर से पटियाला में करवाए गए मुकाबलों में तीन सोने के व एक सिल्वर पदक हासिल किया था। जिन्हें वो हाल ही में लाए गए कृषि कानूनों के विरोध में फाउंडेशन को लौटाएंगे। उन्होंने कहा कि वह जल्दी फाउंडेशन को यह पदक कोरियर करवाएंगे। उन्होंने कहा कि इससे पहले भी कई खिलाड़ी अपने पदक वापस कर चुके हैं उन्होंने इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए आज यह फैसला लिया है।