Site icon Live Bharat

एकता कपूर और बालाजी प्रोडक्शन के खिलाफ मुकद्दमा, सेना का मजाक उड़ाने का आरोप

पंजाब (अमृतसर):- मशहूर टीवी सीरियल निर्माता एकता कपूर और उनकी कंपनी बालाजी प्रोडक्‍शन के खिलाफ को अमृतसर की अदालत में केस दर्ज किया गया है। चीफ ज्यूडिशियल मैजिस्ट्रेट की अदालत में यह केस पंजाबी गायक किंग बलजीत सिंह की शिकायत पर दर्ज किया गया है। गायक का आरोप है कि एकता कपूर ने एक वेब सीरीज के माध्यम से भारतीय सेना का मजाक उड़ाया है। हालांकि अभी तय नहीं हुआ है कि इस पर कोर्ट मामले की अगली सुनवाई कब करेगी।

एडवोकेट प्रकाश दीप कौर ने बताया कि गायक सिंह बलजीत ने एकता कपूर, उनके पिता जितेंद्र कपूर और महासभा कपूर के खिलाफ मजीठा रोड थाने में एक शिकायत भी दी हैl शिकायतकर्ता बलजीत का कहना है कि बालाजी का अर्थ श्री हनुमान जी हैं और इस नाम के बैनर तले भारतीय सेना पर अश्लील वेब सीरीज तैयार किया जाना बेहद शर्मनाक हैl इसे देश का कोई भी नागरिक बर्दाश्त नहीं कर सकता।बलजीत सिंह ने कहा की जतिंदर जी भी अमृतसर के है और बड़े स्टार है , पर आज उनके बच्चो द्वारा जो गलती हुई है उसे सुधर करे

Exit mobile version