Site icon Live Bharat

इज्जत लूटने का विरोध करने पर लड़की का कत्ल

क्या आपने कभी सोचा है कि किसी महिला को अपनी इज्जत बचाना इतना महंगा पड़ सकता है कि उसे अपनी जान से हाथ गंवाने पड़े। जी हां ऐसा ही एक मामला सामने आया है जिला मोगा के गांव दुन्नेके में, जहां एक प्रवासी मजदूर द्वारा अपनी पड़ोसन का इसलिए कत्ल कर दिया गया क्योंकि उक्त महिला ने उस प्रवासी मजदूर से अपनी इज्जत बचाने की कोशिश की थी। इधर पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

मीडिया को जहां मृतक के पिता परविंदर सिंह व उसकी माता कुलदीप कौर ने जानकारी दी, वहीं संबंधित थाना सिटी 1 के प्रभारी इंस्पेक्टर जसवंत सिंह ने बताया कि अमनदीप कौर जो कि एक divorcee थी, पिछले 10-12 दिनों से गांव दुनेके में किराए का मकान लेकर रह रही थी। मंगलवार तड़के जैसे ही अमनदीप कौर की माता बाथरूम गई तो पड़ोस में रहते एक प्रवासी मजदूर संजीत कुमार जो कि बिहार से आया हुआ है, ने अंदर से कुंडी लगा ली और अमनदीप कौर से जबरदस्ती करने लगा। और जब अमनदीप कौर ने इसका विरोध किया तो उसने गला घोट कर व उसकी गर्दन पर चाकू से वार करके उसे मौत के घाट उतार दिया। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Exit mobile version