आकाशदीप हस्पताल मजीठा रोड में” स्लिप डिस्क” बीमारी से पीड़ित मरीज का सफल ऑपरेशन किया गया

न्यूरो सर्जन डॉ आशीष कुमार

0
196

 

 

Neurosurgeon Dr. Ashish Kumar
Neurosurgeon Dr. Ashish Kumar

आकाशदीप हस्पताल मजीठा रोड में” स्लिप डिस्क” बीमारी से पीड़ित मरीज का सफल ऑपरेशन किया गया हैl जानकारी देते हुए न्यूरो सर्जन डॉ आशीष कुमार ने बताया कि दलजीत सिंह 63 वर्ष को कमर में भयानक दर्द, पैरों में सुन्नपन, शोच- पेशाब में परेशानी की गंभीर स्थिति में दाखिल किया गयाl मरीज के जरूरी टेस्ट” एमआरआई” जांच से पता चला के मरीज स्लिप डिस्क नाम की बीमारी से पीड़ित था और मरीज का ऑपरेशन तुरंत जरूरी थाl डॉ आशीष ने बताया कि उन्होंने अपनी टीम के साथ दूरबीन विधि से बिना दर्द, बिना टांके, बिना चीरफाड़ , के 3 घंटे की कठिन जद्दोजहद दौरान मरीज का सफल ऑपरेशन कर इस गंभीर बीमारी के मरीज को ठीक किया, मरीज गरीब परिवार से संबंधित था इसलिए यह ऑपरेशन बहुत कम खर्च पर किया गयाl