Site icon Live Bharat

अच्छे स्वास्थ्य के लिए वातावरण की संभाल अति जरूरी है: डॉ सतनाम सिंह

सिविल सर्जन अमृतसर डॉ चरणजीत सिंह के दिशा निर्देशों पर एस.एम.ओ सी.एच.सी मजीठा डॉक्टर सतनाम सिंह के नेतृत्व में सी.एच.सी मजीठा में विश्व वातावरण दिवस पौधा लगाकर मनाया गया। वातावरण दिवस मनाने के लिए इस वर्ष का विषय “वातावरण प्रणाली को बहाल करना” है ताकि जंगलों, पहाड़ों समुन्द्र में माननीय गतिविधियों के साथ होने वाले नुकसान को रोकने और वातावरण को पुनर्जीवित करने पर केंद्रित है।

डॉ सतनाम सिंह ने कहा कि जनता की भागीदारी और प्रदूषण को घटाने के लिए विभिन्न उपायों को अपनाकर वातावरण शुद्धिकरण  में बड़ा योगदान डाल सकते हैं। हमें आसपास ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाने, इलाकों में सफाई, कम पानी का प्रयोग, ऊर्जा कुशल कामों का प्रयोग करके हम आसपास के वातावरण को बचा सकते है। इस महामारी के दौर में दुनिया भर के लोगों ने ऑक्सीजन की कमी देखी है और वृक्ष ऑक्सीजन का कुदरती तोहफा है जिसको हम भूल चुके हैं। इस वातावरण दिवस पर हमें रिवायती ढंग से खपत करने वाले साधनों की तरफ मोड़ने की जरूरत है ताकि हम आने वाली पीढ़ियों को ज्यादा से ज्यादा स्रोत छोड़ सके। कुदरत को ध्यान में रखते हुए विकास को प्राप्त करने का लक्ष्य हमारी दृढ़ता और वचनबद्ध पर निर्भर करता है ताकि वृक्षों के नुकसान को रोका जा सके। इस मौके पर बी.ई.ई रणजीत कुमार, डॉ अर्पण कौर व अन्य उपस्थित थे।

सी.एच.सी मजीठा में पौधा रोपण करते हुए डॉ सतनाम सिंह, साथ हैं रणजीत कुमार, डॉ अरपन कौर व अन्य।
Exit mobile version