कांग्रेस द्वारा मोदी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन दौरान भूले शोशल डिस्टनसिंग जम कर उड़ाई शोशल डिस्टनसिंग की धज्जियां

पंजाब के मुख्यमंत्री के द्वारा दिए गए दिशा निर्देश को दिखाया ठेंगा अमृतसर के सांसद भी भूले शोशल डिस्टनसिंग

0
352

पेट्रोल और डीजल के बड़े रेट के खिलाफ आज कांग्रेस के बड़े नेताओं ने प्रदर्शन किया हालांकि प्रदर्शन के दौरान लोगो को कोरोना के खिलाफ शोशल डिस्टनसिंग की नसीहत देने वाले आला नेता खुद ही शोशल डिस्टनसिंग की पालना करना भूल गए और खुल कर शोशल डिस्टनसिंग की धज्जियां उड़ाते नजर आए 

कॅरोना वायरस को लेकर पंजाब के मुख्यमंत्री लोगो जो सोशल डिस्टनसिंग की पालना करने की नसीहत देते अक्सर नजर आते है कभी फेसबुक पर तो कभी लोगो के सामने लाइव होकर लेकिन पंजाब के मुख्यमंत्री के आला कांग्रेस के नेता ही शोषल डिस्टनसिंग की आज धज्जियां उड़ाते नजर आए मौका था पेट्रोल और डीजल के खिलाफ मोदी सरकार के खिलाफप्रदर्शन का और पेट्रोल और डीजल के खिलाफ प्रदर्शन करते हमारे अमृतसर के सांसद इतना भी भूल गए कि इस मौके कॅरोना महामारी से देश जूझ रहा है और शोशल डिस्टनसिंग की पालना करने की नसीहत लोगो को देते फिरते है वही पालना इन्हें भी करनी है क्योंकि आखिर ये भी तो इन्सान है गुरजीत औजला ने कहा कि पेट्रोल और डीजल के रेट बड़ा कर सरकार ने किसानों के ऊपर बोझ डाला है इसी वापिस लेना चाहिए