Site icon Live Bharat

हार की बौखलाहट में फेक काल्स करवा रही आप

गुरजीत सिंह औजला ने लिया एक्शन, इलेक्शन कमिशन को की लिखित शिकायत,

एफआईआर भी की जाएगी दर्ज

अमृतसर। लोकसभा चुनावों में हार को नजदीक देखते हुए आम आदमी पार्टी की ओर से फेक काल्स के जरिए लोगों को अब गुमराह करने की कोशिश की जा रही है। जिसके खिलाफ कड़ा एक्शन लेते हुए कांग्रेस के लोकसभा उम्मीदवार गुरजीत सिंह औजला ने इलेक्शन कमिशन को शिकायत दर्ज करवाई है वहीं इसके खिलाफ एफआईआर भी दर्ज करवाई जाएगी। गुरजीत सिंह औजला ने आज प्रेस वार्ता के जरिए कहा कि आम आदमी पार्टी अब अपनी हार को सामने देखते हुए ऐसे घटिया हथकंडे अपना रही है।

उन्होंने कहा कि वो मुख्यमंत्री भगवंत मान से पूछना चाहते हैं कि जब लोगों के हक में काम करने का वक्त था तब क्यों नहीं किया अब ऐसे फेक काल्स के जरिए उनकी हार की घबराहट दिख रही है। गुरजीत सिंह औजला ने कहा कि पूरे चुनावों के दौरान उन्होंने अपने किए कामों के जरिए ही वोट मांगे है और कभ ऐसी ओछी राजनीति नहीं की लेकिन आज जब ऐसे फोन आ रहे हैं तो उन्होंने सामने आकर जवाब देना जरुरी समझा है। उन्होंने कहा कि भगवंत मान खुद बीजेपी के साथ हैं और अमित शाह के साथ मिलकर ही सत्ता का आनंद मना रहे हैं। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी पुलिस प्रशासन का गलत इस्तेमाल कर रही है लोगों को डरा धमका रही है लेकिन लोगों के काम की तरफ ध्यान नहीं दिया जा रहा। अगर लोगों के काम किए होते, हार के डर से कार्पोरेशन के इलेक्शन ना रोके होते तो आज ऐसी राजनीति की जरुरत ना पड़ती। उन्होंने कहा कि वह कभी भी नहीं कहते लेकिन आज कह रहे हैं कि 4 जून को अमृतसर से आप की जमानत जब्त हो जाएगी। ऐसी अफवाहें फैला कर आप साबित कर रही है कि उनको हार दिख रही है और वो लोगों को बताना चाहते हैं कि गुरजीत सिंह औजला लोगों की सेवा के लिए बिल्कुल तंदुरुस्त है और हमेशा मौजूद है। लोग बिना किसी डर के अपने वोट का प्रयोग करें और काम करने वाले प्रत्याशी को जिताएं।

Exit mobile version