हरनाज पर “हर” को नाज, पहना आज तक का सबसे महंगा ताज : Miss Universe 2021

0
330

पंजाब के मोहाली जिले में पली-बढ़ी नाज, सरकारी कालेज से पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री हास‍िल 21 वर्षीया

हरनाज ने आज भारत को दे दी सौंदर्य की डिग्री ।

हरनाज ने पुरे विश्व के लगभग 75 प्रतिभागियों को पछाड़ कर विश्व सुंदरी का ताज अपने सर सजाया, बता दे की हरनाज ने आज तक का सबसे मंहगा ताज पहना है, इस ताज को 18 कैरेट सोने , 1770 हीरे, सेंटरपीस में शील्ड-कट गोल्डन कैनरी डायमंड जिसका वजन 62.83 कैरट है से तैयार किया गया है. जिसकी अनुमानित कीमत 5 मिल‍ियन यूएस डॉलर्स यानि भारतीय मुद्रा के अनुसार 37,8790, 000 रुपये बताई जा रही है ।
मोहाली के माहौल से निकली पुरे विश्व को अपनी सुंदरता से चकाचौंध करने वाली 21 वर्षीया हरनाज ने 21 साल बाद भारत को ताज दिलाया, हरनाज विश्व की इस ख्याति से पहले ही सितारों की दुनिया में अपनी जगह बना चुकी है, नाज दो फिल्मे शूट कर रही है जो की पंजाबी मूवी ‘यारा दिया पू बरन’ और ‘बाई जी कुट्टंगे’ जो की 2022 में रिलीज़ होंगी
हरनाज ने 2017 में मिस चंडीगढ़ का ख़िताब जीता, 2018 में मिस इंडिया पंजाब के ताज पर अपना कब्ज़ा किया
2019 में हरनाज फेमिना मिस इंडिया का हिस्सा रहीं, जिसमें उन्होंने टॉप 12 तक जगह बनाने में कामयाबी हास‍िल की, इस वर्ष 2021 में मिस डीवा यून‍िवर्स इंड‍िया 2021 ख़िताब जितने के बाद अब Miss Universe 2021 के ताज पर अपना कब्ज़ा जमा लिया है।
बताया जाता है की विश्व सुंदरी को मिस वर्ल्ड के आपर्टमेंट में एक वर्ष तक रहने की इजाजत होती है । इसके साथ ही उनको लक्सरी लाइफ के लिए हर वास्तु दी जाती है । ब्यूटी, हेल्थ, जेवेलरी, रहने के लिए होटल , विश्व को घूमने का मौका, पर्सनल फिटनेस कोच, पर्सनल डाइटिशन, पर्सनल मेकअप आर्टिस्ट अदि हर प्रकार की सुविधा वो भी बिलकुल फ्री में दी जाती है । इसके इलावा अच्छी खासी इनाम की राशि।
विश्व सुंदरी बनने का सफर भी बहुत कठिन है । ये सफर विश्व की अनेको प्रतिभागियों को पछाड़ कर अपने परिचम को लहराना इतना सरल भी नहीं होता ।