लोकसभा हल्का गुरदासपुर से सांसद सन्नी दिओल ने विधायक दिनेश सिंह बब्बू की बेटी के लिए महिंद्रा एजंसी को लिखा खत / खत में थार गाड़ी की डिलीवरी जल्द देने का किय्या आग्रह, राजनीतिक हलकों में होने लगी चर्चा।
लोकसभा चुनावों के बाद से अपने संसदीय हल्का गुरदासपुर से नदारत सांसद सन्नी दियोल के अक्सर ही गुमशुदगी के पोस्ट लगे देखने को मिल जाते है जिस वजह से सांसद अक्सर सुर्खियों में दिखते है लेकिन इस बार सुर्खियों की वजह पोस्टर नही बल्कि एक चिट्ठी है सांसद द्वारा सुजानपुर हल्के से विधायक दिनेश सिंह की बेटी के लिए महिंद्रा कंपनी को लिखी गई है जिस में विधायकक कई बेटी को थार गाड़ी जल्द देने का जिक्र किया गया है जिस वजह से जहां राजनीतिक फिजा में गर्मी देखने को को मिल रही है वही लोगो द्वारा भी अपनी प्रतिक्रिया दी जा रही है।
इस सबन्धी जब स्थानीय लोगोबसे बात की गई तो उन्होंने कहा कि सांसद द्वारा अपने विधायक को कुछ करने के लिए महिंद्रा कंपनी को तो चिट्ठी दिख दी गई लेकिन हम चाहते है को एक चिट्ठी वो राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को भी लिखे जिस में किसानों की माँगो को पूरा करने की अपील करे और साबित कर दे कि गुरदासपुर की जनता ने जिस व्यक्ति लोकसभा में भेजा है वो उनकी आवाज उठा रहा है।
वरुण कोहली (स्थानीय लोग)
दूसरी तरफ भाजपा के पूर्व मंत्री मास्टर मोहन लाल विधायक को नसीहत देते हुए कहा कि जनता ने उन्हें अपने लिए चुना है ताकि विधायक उनकी आवाज बने ये नही की अपने ही परिवार के सोचते रहे।