मुख्यमंत्री के नेतृत्व में मंत्री मंडल की तरफ़ से पंजाब के लोगों को बड़ी राहत ,जमीन-संपत्ति की रजिस्ट्रेशन के लिए स्टांप डियूटी और फ़ीस में छूट की तारीख 15 मई तक बढ़ाई

0
93

लुधियाना, 28 अप्रैल
राज्य के लोगों को बड़ी राहत देते हुए पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व में मंत्री मंडल ने आज ज़मीन- संपत्ति के रजिस्ट्रेशन पर लगने वाली स्टैंप ड्यूटी और फ़ीस में 2.25 प्रतिशत छूट देने के समय को बढ़ा कर 15 मई कर दिया है।
स्थानीय सर्किट हाउस में मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में हुई मंत्री मंडल की बैठक में यह निर्णय लिया गया।

पंजाब: भगवंत मान सरकार का मंत्रिमंडल विस्तार जल्द, बनाए जा सकते हैं 5 नए  मंत्री - punjab bhagwant mann government cabinet expansion soon five new  ministers can be inducted – News18 हिंदी
मुख्यमंत्री कार्यालय के एक प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि कैबिनेट ने व्यापक जनहित में 15 मई तक जमीन/संपत्ति का रजिस्ट्रेशन करवाने वालों को स्टैंप ड्यूटी और फीस में 2.25 प्रतिशत की छूट देने की मंजूरी दी है।रजिस्टरी करवाने वालों से एक प्रतिशत अतिरिक्त स्टांप शुल्क, एक प्रतिशत पीआईडीबी शुल्क और 0.25 प्रतिशत विशेष शुल्क में छूट दी जाएगी। उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार ने इस योजना को पहले 31 मार्च तक लागू किया था और लोगों का भारी समर्थन मिलने के बाद इसे 30 अप्रैल तक बढ़ाया गया था और अब इस तिथि को बढ़ाकर 15 मई कर दिया गया है।