भाजपा ने तुगलकी फैसले का किया विरोध, फैसला तुरंत वापस ले शिक्षा मंत्री: श्रुति विज

0
111

शिक्षा मंत्री के घर के बाहर प्रदर्शन कर रहे कर्मचारियों की छुट्टी कैंसिल करने
लोकतांत्रिक तरीके से रोष प्रदर्शन करना हरेक कर्मचारी का अधिकार: श्रुति विज
भाजपा ने तुगलकी फैसले का किया विरोध, फैसला तुरंत वापस ले शिक्षा मंत्री
अमृतसर, 5 अप्रैल (): अपनी मांगों को लेकर पंजाब के शिक्षा मंत्री गुरमीत सिंह हेयर के घर के बाहर प्रदर्शन कर रहे ई.टी.टी अध्यापकों की छुट्टी कैंसिल करने व अनुशासनात्मक कार्रवाई के फरमान पर भाजपा जिला सचिव व युवा नेत्री श्रुति विज ने कहा है कि जबसे लोकतंत्र स्थापित हुआ है यह वाहिद ऐसा तुगलकी फरमान होगा जिसने रोष प्रदर्शन पर रोक लगा कर इसमें हिस्सा लेने वाले अध्यापकों की छुट्टी कैंसिल करके उन पर अनुशासनात्मक कार्रवाई करने का संज्ञान लिया हो। उन्होंने कहा कि जब कर्मचारियों या देश के किसी भी नागरिक के साथ अन्याय होता है तो उसके पास एक मात्र हथियार रोष प्रदर्शन। कोई भी व्यक्ति लोकतांत्रिक तरीके से रोष प्रदर्शन कर रहा है तो उसे रोका जाना अलोकतांत्रिक ही नहीं बल्कि गैर कानूनी भी है।
श्रुति विज ने कहा कि देश का भविष्य बनाने वाले अध्यापकों पर जारी किया गया यह फरमान सरासर गलत है और असंवैधानिक है। जिसकी वे कड़े शब्दों में निंदा करते हुए पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान व विधानसभा स्पीकर कुलदीप सिंह संधवा से मांग करती है कि वह शिक्षा विभाग की ओर से अध्यापकों की छुट्टी कैंसिल करने और उनपर अनुशासनात्मक कार्रवाई करने को जारी फरमान को तुरंत रद्द करें और भविष्य में किसी को भी रोष प्रदर्शन करने से ना रोका जाए। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार बने अभी जुम्मा जुम्मा एक महीना होने वाला है और लोग सड़कों पर उतर आए हैं। प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है। सरकार की ओर से दी गई ग्रंटिया झूठ साबित हो रही है। लोगों को अपनी गलती का एहसास होने लगा है।
भाजपा सचिव ने कहा कि आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल व मुख्यमंत्री भगवंत मान अन्य राज्यों में पार्टी प्रचार के दौरान पंजाब को बदनाम करने में किसी तरह की कसर नहीं छोड़ रहे हैं। पंजाबी अपनी बदनामी सभी स्वीकार नहीं करेंगे। ‘आप’ को पार्टी प्रचार प्रसार का अधिकार है लेकिन जिस राज्य से आप चुनी गई है को बदनाम किया जाना सरासर गलत है। बताते चलें कि गुजरात में पार्टी प्रचार के दौरान अरविंद केजरीवाल हुआ भगवंत मान की ओर से पंजाब में 10 दिनों में भ्रष्टाचार खत्म करने की बात कही थी, जिसका पंजाबवासियों ने संज्ञान लिया था और कहा था कि पंजाब के लोग व कर्मचारी मेहनत व लगन से काम करने वाली कौन है। भ्रष्टाचार का उन पर आरोप लगाया जाना आम आदमी पार्टी की गलत सोच को दर्शाता है।
फोटो कैप्शन
श्रुति विज, जिला भाजपा सचिव अमृतसर