Site icon Live Bharat

बीच शहर में देर रात ईंटो से भरा ट्रक गाड़ी से टकराकर सड़क में पलटा

.बटाला में गुरदासपुर सड़क पर देर रात 10 टाएरी ट्रक और टोयटा इटिओस गाड़ी में हुया गम्भीर हादसा , ईंटो से भरा ट्रक गाड़ी से टकरा कर बीच सड़क पलटा , इटिओस गाड़ी की हालत बुरी , गाड़ी में दो बच्चो समेत पांच लोग सवार थे जिन में से चार लोगो हुए ज़ख्मी ,जिन में से दो की हालत गम्भीर ,,गम्भीर हालत में ज़ख़्मीओ को किया अमृतसर रेफर ,,,,ट्रक ड्राइवर फरार मौके से फरार ,,,मौके पर पहुंची पुलिस की तरफ से कानूनी करते हुए पूछताछ कर केस किया दर्ज ,,,

वही पुलिस अधिकारी अशोक कुमार ने बताया के ट्रक अमृतसर से बटाला की अंदरूनी सड़क से होता हुया गुरदासपुर की तरफ जा रहा था और गाड़ी गुरदासपुर की तरफ से बटाला की अंदरूनी सड़क से होकर बटाला के अंदर आ रही थी इसी दौरान दोनों आपस मे टकरा गए और ईंटो से भरा ट्रक अपना सतुंलन खोते हुए बीच सड़क पलट गया और ट्रक से टकराने की वजह से इटिओस गाड़ी में सवार पांच लोगों में से चार लोग जख्मी हो गए जिन में से दो की हालत गम्भीर होने की वजह से उनको अमृतसर रेफर कर दिया गया और पूछताछ करते हुए आगे की कानूनी करवाई शुरु कर दी गई है

Exit mobile version