Site icon Live Bharat

पत्नी ने मांगा तलाक तो पति ने की खुदकुशी

जालन्धर के राजनगर में स्थित रेडीमेड कपड़ों के शोरूम ब्रांड डील फैशन पर काम करने वाले युवक बस्ती गुजां निवासी हरीश ने मानसिक परेशानी के चलते फंदा लगाकर आत्महत्या करली। बताया जा रहा है कि उसका अपनी पत्नी के साथ तलाक का केस चल रहा है, जिसके चलते वो कई दिनों से परेशान था। सूचना मिलते ही थाना बस्ती बावा खेल की पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। एएसआइ प्रेमपाल ने बताया कि दुकान मालिक मोहन सिह ने बयान दिए हैं कि हरीश करीब एक महीने पहले उनके पास काम करता था। बाद में उसने काम छोड़ दिया। उसका अपने पत्नी के साथ तलाक का केस चल रहा था। इस बात से वह काफी परेशान था। चार पांच दिन पहले उसका फोन आया कि वो बीमार है, उसे अस्पताल में दाखिल करवा दिया जाए। वह उसे एसजीएल अस्पताल में ले गए। रविवार को हरीश खुद ही छुट्टी लेकर वहां से वापस आ गया। सोमवार को वो दुकान पर आया और तबीयत खराब होने की बात कह कर पीछे बने कमरे में आराम करने चला गया। जब शाम को मालिक मोहन सिह दुकान पर आया तो वो बाहर नहीं दिखा। उन्होंने अंदर लगे सीसीटीवी फुटेज चेक की तो वो पंखे से फंदा लगा चुका था। उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचित किया जिसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

Exit mobile version