Site icon Live Bharat

पटियाला के ऐतिहासिक काली देवी मंदिर के कर्मचारियों ने हाथों में काली पट्टियां बांधकर रोष जाहिर किया

पटियाला के ऐतिहासिक काली देवी मंदिर के कर्मचारियों ने हाथों में काली पट्टियां बांधकर रोष जाहिर किया पे स्केल और सर्विस रूल की मांग को लेकर पिछले लंबे समय से कर रहे संघर्ष के चलते हुए बात ना माने जाने के रोष में आज काली देवी मंदिर में हाथों में काली पट्टियां बांधकर रोष जाहिर किया पे स्केल और सर्विस रूल की मांग को लेकर. ना तो पटियाला के डिप्टी कमिश्नर बात सुनने को तैयार है ना ही सरकार इसके चलते हुए आज हमने हाथों में काली पट्टियां बांधकर कर रोष जाहिर किया जबकि यह मंदिर सरकार और प्रशासन के अंडर आता है तो हमें पे स्केल और सर्विस रूल क्यों नहीं दिए जाते क्यों हमारे साथ वित्त करा कर रहे हैं।

-वही काली देवी मंदिर में काम करने वाले कर्मचारी यूनियन के प्रधान ने कहा कि हमारी जो मांगे हैं इसके लिए हम कई बार बात कर चुके हैं डिप्टी कमिश्नर पटियाला सभी लेकिन हमारी मांगों को अनदेखा किया जा रहा है जिसके चलते हुए आज हमने हाथों में काली पट्टियां बांधकर रोश किया है और हम मांग करते हैं . Pay scale सर्विस रूल के अंदर हमें लिया जाए क्योंकि जब मंदिर पटियाला प्रशासन के अंदर है तो हमें क्यों नहीं इस बारे में लिया जा रहा क्यों हमारे साथ वित्त करा किया जाता है जिसके चलते आज हमने हाथों में काली  पट्टियां बांधकर रोष जाहिर किया है।

Exit mobile version