पंजाब लोक सेवा आयोग के चेयरमैन का पद भरने सम्बन्धी आवेदनों की माँग

0
105

आवेदन भरने की आखिरी तिथि 22 मार्च

चंडीगढ़, 1 मार्चः

मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली राज्य सरकार पंजाब में रोज़गार के मौके प्रदान करने के लिए लगातार यत्न कर रही है। इसी संदर्भ के अंतर्गत पंजाब लोक सेवा आयोग के चेयरमैन का पद भरने के लिए आवेदनों की माँग की गई है।
पंजाब सरकार परसोनल विभाग के प्रवक्ता की तरफ से बताया गया है कि पंजाब लोक सेवा आयोग के चेयरमैन के पद के लिए निर्विघ्न ईमानदारी, उच्च योग्यता और प्रशासनिक तजुर्बा रखने वाले प्रसिद्ध व्यक्ति आवेदन कर सकते हैं। इस पद पर आवेदन करने की आखिरी तिथि 22 मार्च, 2023 है।

इस सम्बन्धी और जानकारी देते हुये उन्होंने बताया कि मुख्य सचिव के नेतृत्व वाली एक सर्च कमेटी का गठन किया गया है जोकि प्राप्त हुये आवेदनों में से नामों को शॉर्टलिस्ट करने के उपरांत पंजाब के मुख्यमंत्री की अध्यक्षता वाली उच्च अधिकार प्राप्त कमेटी की तरफ से विचार किया जायेगा।