नशा बेचने वालों के खिलाफ मोहल्ला वासियों की सरकार के खिलाफ नारेबाजी, पुलिस नहीं कर रही कोई भी कार्रवाई,

0
292

पटियाला के बिशन नगर की दीनदयाल उपाध्याय कॉलोनी के निवासियों द्वारा नशा बेचने वालों को लेकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की गई। मोहल्ला निवासी चरणजीत कौर ने बताया कि जहां कुछ लड़के मोटरसाइकिल पर नशा करके आते हैं तथा यहां औरों को भी बेचते हैं।
मोहल्ला निवासी जीउना खान ने बताया कि तकरीबन 10 लोग जिनमें एक औरत तो शामिल है ।पिछले 5 सालों से नशा का कारोबार कर रहे हैं। हमने कई बार पुलिस को इसकी शिकायत भी है। जब पुलिस आती है तो वह इधर उधर भाग जाते हैं उसके बाद आकर फिर नशा बेचने का काम करते हैं।

इस बारे में वार्ड कि कॉन्सुलर सुनीता गुप्ता के पति तथा व्यापार मंडल के प्रधान राकेश गुप्ता ने बताया कि सरकार द्वारा नशे के खिलाफ सख्ती से कदम उठाए गए हैं। यहां पर किसी को नशा कारोबार नहीं कर दिया जाएगा। गुप्ता ने बताया कि आज की उच्च अधिकारियों से मिलकर इसके खिलाफ कार्रवाई की मांग करेंगे।
इस मामले को लेकर डिवीजन नंबर चार के इंचार्ज एसएचओ गुरु प्रताप सिंह ने कहां की उनके पास जो शिकायत नहीं आई है। जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।