Site icon Live Bharat

तकरारबाज़ी के दौरान कोंग्रेस के दो धड़ो में चली गोलिया

.गुरदासपुर जिले के बटाला पुलिस के अधीन पड़ते सरहदी कस्बा डेरा बाबा नानक के गांव मछराला में चली गोलिया ,,,, कोंग्रेस के दो गुटों में आमने सामने चली गोलिया ,,,, गांव के चल रहे विकास कार्यो को लेकर हुई तकरार ,,,,घटना गांव के श्मशान घाट की है यहां विकास कार्य चल रहे थे ,,,,कोंग्रेस का मौजूदा सरपंच मनजीत सिंह उम्र 40 वर्ष की मौके पर हुई मौत ,,,,,गांव की पंचायती में बतौर काम काज की देख रेख के लिए गांव की तरफ से लगाये बंधक हरदियाल सिंह उम्र 42 वर्ष अस्पताल ले जाते रास्ते मे हुई मौत ,,,सैंकड़ो की तदात में चली आमने सामने गोलिया ,,,, पुलिस मौके पर पहुंच कर रही जांच पड़ताल ,,,,,

घटना सुबह के समय की है जब गांव के श्मशान घाट में गोलिया चलने लगी तो गांव में माहौल दहसत भरा हो गया वही इतलाह मिलते ही मौके पर जांच पड़ताल के लिए पहुंचे बटाला पुलिस के एस पी तेजबीर सिंह हुंदल ने बताया के दोनों पार्टियो में तकरारबाज़ी के दौरान ही गोलिया चली जिसमे दो गांव के दो व्यक्ति गम्भीर ज़ख्मी हो गये और दोनों को अमृतसर रैफर किया गया और अस्पताल में दोनों की मौत हो गई पुलिस के दुआरा बयान दर्ज किए जा रहे है और जांच पड़ताल के बाद जो भी सामने आएगा उसी के हिसाब से आगे की बनती कानूनी करवाई की जाएगी

Exit mobile version