जमीन विवाद को लेकर झगड़े के दौरान गोली चलने के मामले पर दोनों पक्षों पर मामला दर्ज

0
185

मामले की ज्यादा जानकारी देते हुए सदर इंचार्ज कर्मजीत सिंह ने बताया कि इंदरजीत तथा मेघराज नामक दो भाइयों के बीच में जमीनी विवाद चल रहा है। इंद्रजीत की मौत के बाद जमीन के केस की पैरवी इंद्रजीत का बेटा हरविदर सिंह कर रहा है। 10 अप्रैल की रात को हरविंदर विवादित जमीन पर पहुंच गया जहां पर संदीप कुमार तथा उसकी बहन और अन्य रिश्तेदार भी मौजूद थे। वहां पर हरविंदर सिंह ने अपनी लाइसेंसी पिस्तौल से फायर कर दिया जिससे संदीप तथा उसकी बहन जख्मी हो गए। दूसरी तरफ संदीप सिंह ने भी परविंदर सिंह पर वार किए जिससे उसके सर पर चोट आई। सदर इंचार्ज कर्मजीत सिंह ने बताया कि फिलहाल दोनों पक्ष हॉस्पिटल में दाखिल हैं दोनों के खिलाफ अलग-अलग धाराओं के तहत मामला दर्ज हो चुका है लेकिन फिलहाल किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया।