Site icon Live Bharat

चार लोगों को गिरफ्तार कर उनके पास से 4 पिस्तौल बरामद की

अमृतस्सर रूरल पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तर कर उनके पास से 4 पिस्तौल बरामद की चारो में से दो दोषी फरीदकोट और दो तरनतारन के रहने वाले है तरनतारन के दोषियों पर पहले भी कई मामले है दर्ज पुलिस ने चारों युवको को गिरफ्तार कर मामला किया दर्ज ये लोग निजायज हथियार यूपी और एमपी से पिछले दिनीं ही लेकर आये थे अमृतसर रूरल पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है और उनके पास से चार निजायज पिस्तौल बरामद की है पुलिस के आला अदिकरियो के।मुताबिक ये लोग यूपी और एमपी से निजायज हथियार लेकर आये थे गुप्त सूचना के आधार पर इन लोगो की गिरफ्तारी की गई है

Exit mobile version