दिल्ली कटड़ा एक्सप्रेस वे प्रोजेक्ट बंद होने से होगा अमृतसर को बेहद नुक्सान
अमृतसर। सांसद गुरजीत सिंह औजला ने आज प्रेस कान्फ्रेंस करके दिल्ली – कटड़ा एक्सप्रेस वे के रुके हुए प्रोजेक्ट के लिए सीएम भगवंत मान पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के पैसे होने के बावजूद राज्य सरकार इस प्रोजेक्ट पर संजीदगी से काम नहीं कर रही है जिसके चलते यह प्रोजेक्ट बंद होने की कगार पर पहुंच गया है।
सांसद गुरजीत सिंह औजला ने आज जानकारी देते हुए कहा कि दिल्ली कटड़ा एक्सप्रेस वे के लिए कई स्थानों पर या तो जमीन को एक्वायर किया जाना बाकी है या फिर एक्वायर की गई जमीन पर कब्जा करना बाकी है लेकिन सीएम भगवंत मान इसमें बेहद लापरवाही दिखा रहे हैं जिसके चलते यह प्रोजेक्ट और अन्य नेशनल हाईवे के प्रोजेक्ट पंजाब और खास तौर पर अमृतसर से छिन सकते हैं।
सांसद औजला ने बताया कि अभी तक 749.67 करोड़ की राशी जिमींदारों को बांटनी बाकी है। यह राशी जमीन एक्वायर करने के एवज में लोगों को देनी है वहीं सरकार की तरफ से 33.82 किलोमीटर की जमीन का पोजेशन लेना बाकी है। इसमें कई जगह ऐसी भी है जहां जमीन एक्वायर की जा चुकी है लेकिन पेमेंट देना बाकी है। सांसद औजला ने बताया कि इस डाटा में तरनतारन से मांनावाला, राजेवाल से अजनाला, अमृतसर से घुमारवी, राजेवाला से अजनाला वाया खेमकरण साहिब रोड, अमृतसर से रमदास और ब्यास-मेहता-बटाला और डेरा बाबा नानक में जमीन एक्वायर का काम पेंडिंग है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान पहले लोकसभा चुनावों में बिजी रहे, फिर बाय इलेक्शन करवा रहे थे, अब फिर से तीन बाय इलेक्शन में बिजी रहेंगे और फिर हरियाणा में इलेक्शन में व्यस्त हो जाएंगे। इतने में दो साल निकल जाएंगे और प्रोजेक्ट को केंद्र सरकार बंद करने पर मजबूर हो जाएगी। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने अभी भी सिर्फ दो महीने का समय दिया है कि राज्य सरकार नैशनल हाईवे के प्रोजेक्टों को पूरा करे लेकिन इसके लिए सीएम भगवंत मान को संजीदगी से काम करना होगा।
सांसद औजला ने कहा कि दिल्ली कटड़ा एक्सप्रेस हाइवे अमृतसर की इंडस्ट्री को एक बूस्ट देगा। अमृतसर की इंडस्ट्री टूरिस्टों पर निर्भर करती है ऐसे में अगर दिल्ली का सफर सिर्फ चार घंटे का रह जाएगा तो टूरिस्ट लाखों की तादात में आएंगे लेकिन सीएम मान जालंधर में घर लेकर बैठ गए हैं और गुरु की नगरी को भूल गए हैं।
सांसद गुरजीत सिंह औजला ने कहा कि जिस प्रोजेक्ट के पैसे पहले से ही सरकार के पास खजाने में पड़े हैं उन्हें सरकार पूरा करके नहीं दे पा रही इससे ज्यादा पंजाब के दयनीय हालात क्या होंगे। उन्होंने कहा कि इसके अलावा पूर्व प्रधानमंत्री डा. मनमोहन सिंह की और से अमृतसर को दी गई होर्टीकल्चर युनिवर्सिटी और पट्टी मक्खू रेल लिंक का प्रोजेक्ट भी पेंडिंग पड़ा है और यह वो प्रोजेक्ट हैं जिनमें सरकार ने सिर्फ काम करना है पैसा केंद्र की तरफ से आ चुका है लेकिन जमीन ही एक्वायर नहीं की जा रही। सांसद औजला ने कहा कि राज्य सरकार अगर अभी भी संजीदगी से काम नहीं करेगी तो अमृतसर जो कि बार्डर एरिया है उसकी रीढ़ की हड्डी टूरिज्म को नुक्सान होगा। इसीलिए सरकार जल्द से जल्द इन पर काम करे और लोगों को राहत दे।