कॅरोना वायरस के खात्मे के लिए गुरुद्वारा रामसर में रखवाए गए सहज पाठ का भोग आज डाला गया। सहज पाठ एसजीपीसी दुवारा रखवाया गया था। इस मौके एसजीपीसी मुख्य सचिव रूप सिंह का कहना है कि इस समय देश कॅरोना जैसी महामारी से झूझ रहा है और कॅरोना के खात्मे के लिए रामसर गुरुदारे में सहज पाठ रखवाया गया था। जिसका आज भोग डाला गया है । उन्होंने कहा कि लोग अपने घरों में रहे और सुरक्षित रहे। वाहेगुरु सब पर अपना आशीर्वाद बनाये रखे देश दुनिया की सुख और शांति के लिए उन्होंने अरदास की है ।