Site icon Live Bharat

किसानो ने दुकानदारों से दुकाने खोलने की की अपील

किसानो ने दुकानदारों से दुकाने खोलने की की अपील अलग अलग बाजारों में किया मार्च लाकदाउन से कोरोना नही होगा समाप्त देश में कोरोना के मरीजो की संख्या लगातार बदने के कारन राज्यों की सरकार ने अपने अपने राज्य में लाक्दाउन लगाया हुआ है वही अगर पंजाब की बात की जाये तो पंजाब में भी लाक्दाउन चल रहा है और सभी दुकाने
सरकार के आदेशो के मुताबिक ही खुलती है लेकिन कई जगह पर दूकान दारो दुवारा दुकाने खोलने के लिए प्रदर्शन भी किये जा रहे है वही आज पंजाब भर में किसानो दुवारा आज दुकानदारों को अपनी दुकाने खोलने के लिए अलग अलग बाजारों में मार्च निकाला और दुकानदारों को अपनी दुकाने खोलने की अपील की

आप तस्वीरे देख रहे है मोगा की जहा पर भारी गिनती में किसान एक पार्क में इकठे हुए और यहाँ पर पहले उन्होंने रन निति बनाई की किस तरह से दूकान दारो को शांत मई ढंग से अपील की जाएगी फिर किसानो दुवारा मोगा शहर के अलग अलग बाजारों में मार्च निकाला और दूकान दरो से अपील की लेकिन किसी भी दूकान दार ने अपनी दूकान नही खोली किसानो ने कहा सरकार कोरोना के लिए सुविधाए दे हस्पतालो में बेड ,आक्सीजन ,वेंटिलेटर और अन्य सुविधाय दे लोक डाउन से करोना समाप्त नही होगा वही दूकान दारो ने कहा की कोरोना तो है हमारा नुक्सान भी हो रहा है लेकिन हम सरकार की दी गई गाइड लाइन का ही पालन करेगे

वही इस मोके पुलिस प्रशासन की और से पुख्ता प्रभंध किये गये थे

Exit mobile version