चंडीगढ़, 2 मार्चः
सेंट्रल सिविल सर्विसेज़ कल्चरल एंड स्पोर्टस बोर्ड द्वारा ऑल इंडिया सिविल सर्विसेज़ लॉन टेनिस (पुरूष/महिला) टूर्नामैंट लेक स्पोर्टस कंपलैक्स, चंडीगढ़ में 9 मार्च से 14 मार्च तक करवाया जा रहा है। इस सम्बन्ध ट्रायल सरकारी मल्टीपर्पज़ सीनियर सेकैंडरी स्कूल, पटियाला में तारीख़ 3 मार्च को प्रातःकाल 10ः00 बजे निश्चित किये गए हैं।
इसलिए इच्छुक खिलाड़ी सरकारी कर्मचारी (रेगुलर) अपने-अपने विभागों से एन.ओ.सी. प्राप्त करके इन ट्रायलों में भाग ले सकते हैं। इस टूर्नामैंट में आने/जाने, रहने और खाने-पीने और आने वाले खर्च की अदायगी खिलाड़ी द्वारा निजी तौर पर की जायेगी। इसकी जानकारी खेल विभाग पंजाब के डायरैक्टर श्री परमिन्दर पाल सिंह संधू द्वारा दी गई।