एसजीपीसी चुनावो के बाद आज एसजीपीसी सेक्टरी ने अपना पद सम्भाला

0
285

एसजीपीसी चुनावो के बाद मिली जिमेवारी निभाने के लिए आज सेक्टरी हरजिंदर सिंह धामी ने अपना पद संभाला इस मौके एसजीपीसी प्रधान बीबी जागीर कौर मुख्य रूप से पहुंची इस मौके एसजीपीसी परधन बीबी जागीर कौर ने हरजिंदर सिंह धामी को बदायी दी साथ ही कहा कि उन्हें मिली। जिमेवरियो को वह अछि तरह से निभाएंगे इस मौके बीबी जागीर कौर ने कहा कि हरजिंदर सिंह धामी इस संस्था को वह अछि तरह जानने वाले है और उन्हें एक बड़ी जिमेवारी दी गयी है और उन्हें विस्वाश है कि हरजिंदर सिंह धामी अपनी जिमेबारी अछि तरह से निभाएंगे और इस मौके हेड ग्रंथि मुख्य रूप से पहुंचे है बीबी जागीर कौर ने कहा कि एसजीपीसी की जिमेवरिया हरजिंदर सिंह धामी अछि तरह से निभाएंगे

दूसरी तरफ एसजीपीसी सेक्टरी हरजिंदर सिंह धामी का कहना है कि वह व्हेगुरु का शुक्रिया अदा करना चाहते है कि श्रोमणि कमेटी की सेवा उन्हें दि गयी है वह इस सेवा को तहे दिल से निभाएंगे उन्होंने कहा कि वह कामना करते है कि वह सिख संगत को आ रही मुश्किलो को हल कर सके उन्हीने कहा कि 328 गायब हुए सरूपो के मामले में अकाल तख्त साहिब के आदेशों के साथ है इस को अलग रंगत दी जा रही है उन्होंने कहा कि श्री गुरु तेग बहादुर जी के 400 साला प्रकाश पर्व आ रहा है उनका दयान उस तरफ है और वह धर्म प्रचार की तरफ है