Site icon Live Bharat

अवैध कब्जों को हटाने के लिए सांझा कार्यवाही कमेटी बनाई जायेगी – डॉ. इन्दरबीर सिंह निज्जर

ग्रीन बैल्ट को कब्ज़े से मुक्त किया जायेगा – ई. टी. ओ.

धालीवाल द्वारा अधिकारियों को विकास कार्य निर्धारित समय के अंदर मुकम्मल करने के निर्देश

जी-20 सम्बन्धी किये जा रहे कामों का जायज़ा लेने के लिए अमृतसर ज़िला प्रशासन के साथ की मीटिंग

चंडीगढ़, 6 फरवरीः
स्थानीय निकाय मंत्री डॉ. इन्दरबीर सिंह निज्जर, ग्रामीण विकास एवं पंचायत मंत्री स. कुलदीप सिंह धालीवाल और बिजली और लोक निर्माण मंत्री स. हरभजन सिंह ई. टी. ओ की तरफ से जी-20 सम्मेलन सम्बन्धी अमृतसर शहर में किये जा रहे अलग-अलग कामों का जायज़ा लेने के लिए अमृतसर के ज़िला प्रशासन के साथ आज मीटिंग की गई।

उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि फरवरी के अंत तक सभी काम मुकम्मल कर लिए जाएँ और कामों की गुणवत्ता की तरफ विशेष ध्यान दिया जाये क्योंकि यह काम सिर्फ़ जी-20 के कारण ही नहीं किये जाने चाहिए, बल्कि बढ़िया गुणवत्ता के होने चाहिएं जिससे इन विकास कामों का लोगों को लंबे समय तक लाभ मिल सके।

डॉ. निज्जर ने अधिकारियों को पुराने तरीकों की जगह नयी सोच और नये तरीके से काम करने की हिदायत की। उन्होंने कहा कि जी-20 सम्मेलन के मद्देनज़र शहर को सुंदर बनाने के लिए विकास कार्य किये जा रहे हैं। शहर को साफ़-सुथरा रखना हमारा फर्ज है। शहर के ट्रैफ़िक प्रबंधों सम्बन्धी डॉ. निज्जर ने कहा कि ज़िला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, नगर निगम और नगर सुधार ट्रस्ट के सदस्यों की सांझा एक्शन कमेटी बनाई जायेगी, जिससे शहर में से नाजायज कब्जों को हटा कर ट्रैफ़िक व्यवस्था को बेहतर बनाने में सहायता मिलेगी।
उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को सख़्त शब्दों में हिदायत की कि बी. आर. टी. एस. की टूटी गरिल्लों की जगह तुरंत नयी गरिल्लें लगाई जाएँ। इसके इलावा बी. आर. टी. एस. रूट पर कोई और वाहन नहीं चलना चाहिए, सिर्फ़ बी. आर. टी. एस. बसें ही चलनीं चाहिएं। उन्होंने कहा कि बी. आर. टी. एस. में यातायात को कंट्रोल करने के लिए बूम बैरियर भी लगाए जाएँ।

इस मीटिंग में स्थानीय निकाय विभाग के प्रमुख सचिव श्री विवेक प्रताप सिंह, ज़िला योजना कमेटी के चेयरमैन श्री जसप्रीत सिंह, डिप्टी कमिश्नर श्री हरप्रीत सिंह सूदन, कमिश्नर नगर निगम श्री सन्दीप ऋषि, अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर शहरी विकास श्रीमती अमनदीप कौर, मुख्य प्रशासक पुड्डा श्री रजत ओबराए, एस. डी. एम बाबा बकाला मैडम अलका कालिया, एस. पी. अमनदीप कौर और अलग-अलग विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

कैप्शनः जी-20 सम्मेलन के विकास कामों का जायज़ा लेते हुए स्थानीय निकाय मंत्री डॉ. इन्दरबीर सिंह निज्जर, ग्रामीण विकास एवं पंचायत मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल और बिजली और लोक निर्माण मंत्री हरभजन सिंह ई. टी. ओ.
—–

Exit mobile version