Site icon Live Bharat

अमृतसर में प्लाज्मा थेरेपी की शुरुआत, 27 वर्षीय युवक ने प्लाज्मा किया डोनेट

कॅरोना की बढ़ती तादाद को देखते हुए अमृतसर में प्लाज़मा थेरेपी की शुरुवात की गई है इस थेरेपी के जरिये कॅरोना पीड़ित ठीक हुए युवक के शरीर से प्लाज़्मा निकाल कर दो कॅरोना पीड़ित के शरीर मे पहुंचाया जाएगा और वह ठीक हो पाएंगे मेडिकल कालेज की प्रिंसिपल सुजाता शर्मा ने बताया की एक कॅरोना मरीज जो कि ठीक हो चुका है उसके शरीर से प्लाज़्मा निकाल कर दो कॅरोना पीड़ित के शरीर मे डाला गया है

मेडिकल कालेज की प्रिंसिपल सुजाता शर्मा ने बताया कि कॅरोना पीड़ित के लिए प्लाज़मा की शुरुवात की गई है इसके लिए छेहरटा के रहने वाले एक युवक के शरीर से प्लाज़मा लिया गया है और दो कॅरोना पीड़ित लोगों के शरीर के अंदर भेजा गया है जिस युवक के शरीर से प्लाज़्मा लिया गया है वह कॅरोना से ठीक हो चुका है उन्होंने कहा कि इसके लिए डोनर को आगे आना पडेगा इससे पहले ये प्लाज़्मा थेरेपी फरीदकोट में दी गयी है सुजाता शर्मा ने बताया कि प्लाज़्मा से बहुत जल्द कॅरोना पीड़ित ठीक हो पाएंगे उन्होंने बताया कि इस समय 24 नई थेरेपी है जो कॅरोना पोस्टिव मरीजो को दी जा रही है

Exit mobile version