Site icon Live Bharat

अमृतसर में देर रात तीन कारों को लगाई आग, लिखे दीवारों पर नोट

पंजाब में लॉक डाउन  के दौरान सभी लोग घर में बैठकर करोना वायरस से डर रहे हैं वहीं दूसरी ओर पंजाब में ढील मिलने के बाद कुछ अज्ञात व्यक्तियों के द्वारा एक गाड़ी को आग लगाने का मामला सामने आया । गाड़ियों में लगी आग को बुझाने के लिए दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची वहीं पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने जांच शुरू कर दी है वहीं घटनास्थल पर एक नोट बरामद किया गया है जिसमें लिखा गया है कि लंबे समय से समाधि में विलीन आशुतोष को अगन भेंट कर दिया जाए अन्यथा 17 और 18 तारीख को पंजाब में कई और गाड़ियों को भी हम लोग आग के हवाले कर देंगे। वहीं पुलिस भी इस पर काम कर रही है । वही सबसे पहले गाड़ी में लगी आग के चश्मदीद के मुताबिक करीब रात 3:30 बजे उनको सूचना मिली कि यह गाड़ी में आग लगी है और उसने टायर फटने की आवाज सुनी और मौके पर आकर उन्होंने पुरुष कर्मचारियों को सूचित किया और उनके द्वारा फायर ब्रिगेड को भी सूचित किया गया । लेकिन जब तक फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची तब तक तीनों गाड़ियां राख बन चुकी थी । वही एक वीडियो भी पूरी तरह से वायरल हो रही है जिसमें इन गाड़ियों को जलते हुए आप देख सकते हैं
वहीं घटनास्थल के पास से एक नोट बरामद किया गया है जिस पर लिखा गया है कि आशुतोष को जल्द से जल्द समाधि से उठाकर उसका अंतिम संस्कार कर दिया जाए अन्यथा पंजाब में और जगह पर भी गाड़ियां जलेंगी। हम आपको बता दे की जिस जगा पर आगजनी की गई थी उसके पास में ही आशुतोष महाराज का डेरा भी हुआ करता था ।

घटनास्थल पर गाड़ियों को आग लगाने का लिखा कारन, आशुतोष को लेकर हुआ बड़ा विवाद
Exit mobile version