Site icon Live Bharat

अमृतसर में एक युवक की संधिग्द परिस्थितियों में हुई मौत, परिजनों ने पुलिस पर लगाये गंभीर इलजाम!

परिजनों के मुताबिक पुलिस कल युवक को ले गयी थीं मोबाइल चोरी के इल्जाम में आज युवक की लाश मिली झाड़ियों में पुलिस के दुवारा बेदर्दी से पीटने पर हुई युवक की मौत इस मामले में आरोपी पुलिस मुलाजीमो पर हो करवाई

अमृतसर के सुल्तानविंड रोड पर स्तिथ भाई मंझ सिंह रोड पर एक युवक की लाश मिलने से सनसनी फैल गयी परिजनों का आरोप है कि मोबाइल चोरी के इल्जाम पर पुलिस इसे अपने साथ ले गयी थी और आज युवक की लाश मिली परिजनों के मुताबिक पुलिस दुवारा बेदर्दी से पीटने के कारण युवक की मौत हुई है और उसकी लाश को झाड़ियों में फेंक दिया गया हैवही दूसरी तरफ पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है पुलिस के आला अधिकारियो के मुताबिक किसी औरत ने शिकायत दी थी कि युवक दुवारा उसके फोन को चुराया गया है और उनके दुवारा पूछताश के लिए बुलाया गया था

Exit mobile version