Site icon Live Bharat

अमृतधारी फौजी ने 25 साल की विधवा को शादी का झांसा देकर दिया धोखा

जिला गुरदासपुर के बटाला की एक 25 वर्षीय विधवा लड़की ने एक लड़के पर जो श्रीनगर फौज में नौकरी करता है उसको शादी का झांसा देकर लगभग एक साल से उसके साथ संबंध बनाने का आरोप लगाया है। पीड़ित लड़की 2 बच्चो की माँ है और डेड साल पहले ही उसके पति की अचानक मौत हो गई और अपने बच्चो की परविरश के लिए सब्याचारक प्रोग्राम में काम करना शुरू किया | गांव मुलियावाल के रहने वाले अमृतधारी फौजी संदीप सिंह जो की श्रीनगर में फौज में नौकरी करता है लगातार 1 साल से शादी का झांसा देकर शारीरक सबंद बनाता रहा और अब शादी से इंकार कर रहा है | पुलिस को भी शिकयत दर्ज करवाई गई है , पुलिस जाँच में लगी है जाँच के बाद जो भी तथ सामने आएंगे कानूनी कारवाई की जाएगी |

पीड़ित विधवा लड़की ने बताया कि उसके दो बेटे है और शादी के आठ साल बाद 2019 में उसके पति की मृत्यु हो गई थी । गांव मुलिआंवाल के रहने वाले मुँह बोले चाचे ने किसी दूसरी जगह शादी करवाने के लिए बोला और आपनी फोटो आपने बेटे संदीप सिंह जो अमृतधारी और साथ में श्रीनगर फौज में नौकरी करता है उसके मोबाइल पर मंगवाई , पीड़ित लड़की ने बताया कि जैसे ही उसने उस नंबर पर अपनी तस्वीरें पोस्ट कीं, संदीप सिंह ने उसे फोन करना शुरू कर दिया और संदीप सिंह ने कहा कि वह उससे प्यार करता है और उससे शादी करना चाहता है। मैंने संदीप सिंह से कहा कि मैं एक विधवा हूं और तुम कुंवारे हो लेकिन वह लगातार मेरे से बार-बार फोन पर बात करता रहा जब छुट्टियां आतीं, तो वह उसके साथ रहता और कहता कि वह उससे शादी करेगा और तुम्हारे बेटों को पिता का नाम देगा मै उसकी बातो में आ गई और वह लगभग 1 साल से मेरे साथ यौन सबंध बनाता रहा और अब शादी से इंकार कर रहा है मै पुलिस प्रसाशन से माँग करती हु की मेरे को इंसाफ दिया जाये जो देश की रक्षा करते है क्या वो इस तरह लड़कियों का शोषण करते है |

Exit mobile version